बारिश कम होते ही बदरीनाथ धाम की यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अब तक धाम में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यात्रा की शुरुआत 12 मई को हुई थी, और 30 जून तक 8,20,943 यात्री बदरीनाथ पहुंचे थे। हालांकि, मानसून के दौरान यात्रियों की संख्या में कमी आई। 2 जुलाई को 8,000 से अधिक लोग पहुंचे थे, जबकि 3 जुलाई को यह संख्या घटकर 2,000 रह गई। 1 जुलाई से 14 सितंबर तक सिर्फ 1,43,000 यात्री पहुंचे।
सात जुलाई को धाम में कोई यात्री नहीं पहुंचा, और इसके बाद 18 दिनों तक प्रतिदिन 1,000 से भी कम श्रद्धालु आए। मगर 15 सितंबर के बाद यात्रियों की संख्या में तेजी आई, और एक सप्ताह के भीतर 31,952 लोग दर्शन करने पहुंचे। शुक्रवार को 7,200 और शनिवार को 7,000 श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए, जिससे अब तक यात्रा करने वालों की कुल संख्या 10 लाख पार कर गई।